रोडवेज के चालक तोड़ी दीवार है ग्रह स्वामी ने पुलिस से की न्याय की गुहार

Advertisements

रोडवेज के चालक तोड़ी दीवार है ग्रह स्वामी ने पुलिस से की न्याय की गुहार

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : रोडवेज की बस द्वारा बाउंड्री तोड़ने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।

Advertisements

नगर के फरीदनगर रोड निवासी मोइन खान पुत्र भग्गा खान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 7 मई को रात साढ़े नो बजे मुरादाबाद से काशीपुर जा रही रोडवेज के चालक ने लापरवाही और तेज़ी से गाड़ी चलाते हुए उसकी बाउंड्री तोड़ दी और वँहा पर रखे गमले पिलर, जाली आदि भी तोड़ दिए। ग्रह स्वामी का कहना है कि घटना के बाद लेपर्ड वाले पुलिस कर्मी भी मौके पर आ गए थे और उन्होंने बस चालक को ये कहते हुए निकाल दिया कि जो भी रिपोर्ट करनी है कोतवाली में जाकर करो। ग्रह स्वामी का कहना है कि उसका 60 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है और वह उसे दिलाया जाए।

Advertisements

Leave a Comment