यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने पर अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र रामसिंह सेंटर ठाकुरद्वारा के छात्र छात्राओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाये जाने पर छात्र छात्राओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया है। इसअवसर पर अनिरुद्ध चौहान ने कहा की मुख्यमंत्री जी द्वारा युवा अभ्यर्थियों के हित में जो आयु सीमा बढ़ाई गई है, इससे सभी छात्र छात्राएं प्रसन्न है। सभी छात्र छात्राओं को इस बात का भरोसा है की योगी सरकार में किसी छात्र छात्रा के साथ अन्याय नहीं होगा। इस मौके पर भाजपा नेता और बढ़ा पुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार जनता के हित में निरंतर क्रियाशील है। कार्यक्रम में रवि चौधरी, दिनेश चौहान कांता शर्मा, जयवीर यादव, देवेंद्र कुमार एवम सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।