त्रवेणी शुगर मिल से आई टीम ने गन्ना किसानों को दिए टिप्स
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के अनुरोध पर त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल के महा प्रबंधक टी .एस . यादव (गन्ना) ने वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक आतोश कुमार द्विवेदी व सोदासपुर जोनल प्रभारी राजवेदर सिंह संधू, तथा चीनी मिल सुपरवाइजर हिमांशु चौहान की टीम बनाकर किसानों को गन्ने की पेड़ी की देखरेख तथा गन्ने की बुवाई के बारे में किसानों को जानकारी देने हेतु भेजा।
इस दौरान चीनी मिल की टीम रामू वाला गनेश निवासी किसान ओमकार सिंह के खेत पर पहुंची इस दौरान आसपास के किसान भी मौके पर एकत्र हो गए। इस दौरान जोनल प्रभारी राजविंदर सिंह संधू ने कहा कि ट्राइकोडर्मा चीनी मिल की ओर से 75% की छूट पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है यह खेतों में च्यवनप्राश का कार्य करता है इसे अंतिम जुताई से पहले गोबर की खाद में मिलाकर डालना न भूले। वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक आतोश कुमार द्विवेदी ने बताया कि गन्ना पेड़ी के प्लाट में 20 दिन के अंतराल से हेक्सा स्टॉप का छिड़काव करते रहे और पेड़ी के खेतों में भी सिंचाई करने से पहले ट्राइकोडर्मा अवश्य डालें ताकि खेत रेड रोट के प्रभाव से सुरक्षित रहे और किसान प्रयास करें कि गन्ने के बीज को भी इमिडाक्लोरोपिड तथा हेक्सा स्टॉप के घोल में 30 मिनट भिगोकर बुवाई करें तथा 038 के स्थान पर नई प्रजातियां 15023, 0 118 ,14201, 98014, आदि की बुवाई करें। गन्ना महा प्रबंधक टी एस यादव ने कहा कि इस वर्ष चीनी मिल को बहुत कम गन्ना प्राप्त हुआ है किसान अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उन्नतशील प्रजातियां के गन्ने की बुवाई करें । किसान नेता प्रीतम सिंह ने मांग की कि बहुत से किसानों को बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है किसानों को गन्ने का बीज उपलब्ध कराना चीनी मिल की जिम्मेदारी है कोई भी किसान बीज के अभाव में गन्ना बुवाई से वंचित न रहे इसके साथ-साथ गन्ने का बीज गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य 370 रुपये कुंतल की दर से उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान किसान नरेंद्र सिंह, कल्लू सिंह, खुशीराम सिंह, रवि चौहान, विकास कुमार, सरदार भोला सिंह, धर्मपाल सिंह, पुलकित चौहान, आदि मौजूद रहे।