फ़र्ज़ी फर्म के जरिये करोड़ो की जी एस टी चोरी,एस आई वी की टीम ने मारा छापा तो आरोपी हुआ फरार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : फ़र्ज़ी फर्म बनाकर करोड़ो रूपये की जी एस टी की हेराफेरी के आरोपी के घर पर जिला मुख्यालय से आई एस आई वी की टीम ने छापा मारा, इस दौरान आरोपी युवक टीम को देखकर मोके से फरार हो गया।
मंगलवार को नगर के मोहल्ला मीना बाजार वार्ड नं 14 निवासी जेद पुत्र मोहम्मद ताहिर के घर पर जिला मुख्यालय से आयी एस आई वी की टीम ने छापा मारा इस दौरान टीम के सामने ही आरोपी जेद बाइक पर बैठकर फरार हो गया और टीम हाथ मलती रह गयी। इस मौके पर टीम ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त आरोपी ने कुछ अन्य आरोपियों के साथ मिलकर रज़ा इंडस्ट्री तथा डी डी ट्रेडर्स नामक फ़र्ज़ी फर्म दर्शाकर करोड़ों रुपये की जी एस टी की चोरी की है और उसी मामले की जांच के लिए टीम आयी है। टीम ने बताया है कि फिलहाल दो फ़र्ज़ी फर्म की जानकारी प्राप्त हुई जबकि अभी जांच जारी है और अनुमान है कि कुछ और भी मामले सामने आ सकते हैं। आरोपी युवक के मौके से फरार होने पर टीम ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब वह आगे अमल में लाने वाली कार्यवाही शुरू करेंगे। टीम की छापेमारी के दौरान आरोपी के घर के आसपास लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।