यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चचेरे देवर पर छेड़छाड़ के आरोप की शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने पर पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान पीड़िता ने कार्यवाही न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है।
बीती 3 अक्टूबर को नगर के बड़ा बाजार निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपने चचेरे देवर पर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। महिला का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़िता का कहना है कि उसके मामले में अधिवक्ताओं ने दूसरे पक्ष की मदद की है और इसी दबाव में उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई है। सोमवार को पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में पीड़िता ने चेतावनी भी दी है कि उसकी शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो वह आत्म हत्या करने को मजबूर हो जाएगी।