घर में घुसकर दंपति से मारपीट,पीड़ित ने पुलिस को दी तेहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर मे घुसकर पति पत्नी के साथ मारपीट कर पति को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तेहरीर देकर की है।
नगर के मोहल्ला मछली बाज़ार निवासी नईम पुत्र मोहम्मद शरीफ ने कोतवाली पुलिस को तेहरीर देकर शिकायत की है कि मंगलवार को नगर के ही काशीपुर रोड निवासी एक व्यक्ति व उसके दो पुत्र उसके घर में घुस आए और आते ही उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान उसकी पत्नी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और अश्लील हरकतें करते हुए उसे नँगा कर घुमाने की धमकी दी।
इस दौरान हमलावर उसे मारते हुए घर से बाहर ले आये। इस मारपीट में पीड़ित की आंख में गम्भीर चोट आई ।पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए आरोपियों के विरुद्ध तेहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।