शनिवार के बाज़ार से हुई बाइक चोरी, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करना वाला खालसा निवासी शरीफ शाह पुत्र शाहिद शाह शनिवार को लगने वाले बाज़ार में ख़रीदारी करने आया था। उसका कहना है।
कि उसने अपनी बाइक को रतुपुरा निवासी एक दुकानदार के फड़ के पास खड़ी कर दी थी और खुद बाज़ार से खरीदारी करने चला गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो उसकी स्प्लेंडर बाइक चोरी हो चुकी थी जो काफी तलाश करने के बाद भी नही मिली। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।