यामीन विकट
पति पत्नी के आपसी विवाद में ग्राम प्रधान द्वारा विवाहिता के पिता को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है। इस दौरान पीड़ित द्वारा ग्राम प्रधान की फोन की रिकार्डिंग भी पेश की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमनावाला निवासी राजकुमार पुत्र विजरन भगत ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी पुत्री की शादी तीन महीने पहले ग्राम तरफ दलपत निवासी महेश उर्फ मुकेश पुत्र तिवारी सैनी के साथ हुई थी। बताया गया है कि बीती 21 अगस्त को उसकी पुत्री व उसके पति के बीच कहा सुनी हो गई थी और जब उसे इस बात का पता चला तो वह अपनी पुत्री के घर गया था। आरोप है कि जब वह उसे समझा कर वापस आ रहा था तो रास्ते में गांव के एक व्यक्ति ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे एक कमरे में बंद कर दिया था बाद में ग्राम रमनावाला के लोगो के पंहुचने पर दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया था। पीड़ित का कहना है कि अब ग्राम प्रधान उसे फोन पर जान से मारने की धमकियां दी रहा है और कह रहा है कि तू अपनी पुत्री के घर नही जाएगा। पीड़ित ने ग्राम प्रधान की फोन पर धमकी देने वाली रिकार्डिंग पेश करते हुए ग्राम प्रधान पर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है।