ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में घुसकर बाइक ,5 मोबाइल, 50 हज़ार की नकदी व सोने के जेवर चोरी कर भगा रहे आरोपी को लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भायपुर निवासी मुकेश सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि मंगलवार की सुबह 5 बजे उसके घर में घुसा चोर ने घर से 50 हज़ार की नकदी, बाइक,5 मोबाइल, व एक स्मार्ट वाच तथा उसके भाई ब्रजपाल सिंह के घर से एक सोने की कंठी, एक सोने का मंगलसूत्र,चोरी कर भाग रहा था। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चोर को गांव के पास स्थित टाइल्स फेक्ट्री के समीप घेर कर पकड़ लिया बाद में इसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम प्रिंस चौहान पुत्र नरेश सिंह निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान जसपुर है।इसके पास से एक बाइक 5 मोबाइल 6हज़ार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।