ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के विरुद्ध मृतक की पत्नी ने कराया मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड के काशीपुर नगर के वार्ड नं 15 मोहल्ला सुभाष नगर निवासी संतोष देवी पत्नी सुनील यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि बीती 27 मार्च की शाम उसके पति की बाइक को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पण्डितपुर स्थित ईंट भट्ठे के पास एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में उसका पति गम्भीर रूप से घायल हो गया था और उसकी बाइक भी छतिग्रस्त हो गई थी। पीड़िता का कहना था कि उसके पति का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।