महिला ने लगाया बेटे के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप, शव को कब्र से निकालकर पी एम कराने की मांग मुख्यमंत्री से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के एक युवक का जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ प्रेम विवाह हुआ था।उक्त युवक की मृत्यु हो जाने पर किसी तरह बेटे का शव उसके ससुराल वालों से लेकर ठाकुरद्वारा में दफन करने के बाद अब मां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बेटे के ससुराल वालों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव को कब्र से निकालकर पीएम कराए जाने की गुहार लगाई है।
नगर के एक मोहल्ला लाल बाग निवासी एक विधवा महिला के बेटे ने जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ 6 साल पहले प्रेम विवाह किया था। महिला का आरोप है कि इस प्रेम विवाह से पुत्रवधू के परिवार वाले काफी नाराज थे। प्रेम विवाह के बाद उसका बेटा पत्नी को लेकर ससुराल में ही रहने लगा था। बीती 17 अप्रैल की रात 11 बजे किसी व्यक्ति ने विधवा महिला को सूचना दी कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई है और सबूत मिटाने के लिए उसके बेटे का शव रात 1 बजे दफन करने के लिए ले जा रहे हैं। विधवा ने बिरादरी के लोगों को एकत्र कर किसी तरह शव को ठाकुरद्वारा लाकर दफन करा दिया था। अब पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उसके बेटे के शरीर पर चोट के निशान थे, उसकी हत्या की गई है इसलिए शव को कब्र से निकाल कर पीएम कराया जाए।शिकायत में ये भी कहा गया है कि आरोपी पक्ष द्वारा महिला को भी धमकियां दी जा रही हैं कि उसने कंही भी इस घटना की शिकायत की तो उसे भी जान से मार दिया जाएगा।