मारपीट कर महिला को किया घायल, न्यायालय के आदेश पर 5 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मामूली बात पर घर मे घुसकर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलपुरा लक्ष्मी पुर निवासी जुबैर पुत्र जुम्मा ने न्यायालय से शिकायत की थी कि 2 फरवरी 2025 की शाम साढ़े चार बजे उसका 5 वर्षीय पुत्र जीशान घर के बाहर रास्ते में खेल रहा था। इसी दौरान तेज़ रफ़्तार से बाइक चलते गांव का बब्बू पुत्र अख्तर आया और उसके पुत्र को टक्कर मार दी जिससे उसका पुत्र बुरी तरह घायल हो गया। उसने बब्बू से देखभाल कर बाइक चलाने के लिए कहा तो बब्बू ने कहा कि बच्चे रास्ते में खेलते ही क्यों हैं।पीड़ित का कहना है कि उसका जवाब सुनकर मैंने उसे डॉट दिया और अपने घर आ गया। दस मिनट के बाद मेरे घर पर बुनियाद अली पुत्र मोहम्मद शफी,बब्बू पुत्र अख्तर ,अरमान पुत्र सूखा,शोएब पुत्र अख्तर,व एक अज्ञात व्यक्ति हाथों में लाठी डंडे व हाशिया लेकर आये और गालियां देते हुए घर में घुस गए। आरोप है कि हमलावरों ने आते ही उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और मुझे नीचे गिरा दिया।इस दौरान पीड़ित की पत्नी उसे बचाने के लिए उसके ऊपर आ गयी और हमलावरों ने कहा कि इसे जान से मार दो जिसपर बब्बू ने उसके सर पर गंडासे से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। मौके पर लोग एकत्र हो गए तो बुनियाद अली ने तमंचा निकाल कर उन्हें भी धमकाया बाद में भीड़ अधिक हो जाने पर हमलावर धमकियां देते हुए चले गए। पीड़ित का कहना है कि वह अपनी पत्नी को नगर के अस्पताल में ले गया जंहा चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया वह उसे लेकर मुरादाबाद चला गया और उसका इलाज कराया लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।