ठाकुरद्वारा: प्रेम विवाह करने वाली महिला ने ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, पुलिस को दी तहरीर
ठाकुरद्वारा में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। महिला का कहना है कि उसके प्रेम संबंधों के चलते उसने जून 2023 में थाना कांठ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ निकाह किया था। परिवार की रज़ामंदी के बाद हुए इस निकाह में उसके माता-पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले इन चीज़ों से संतुष्ट नहीं थे और लगातार नाराज़गी जताते रहे।
पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष की नाराज़गी जल्द ही उत्पीड़न के रूप में बदलने लगी। महिला का आरोप है कि उसके साथ मारपीट, ताने और मानसिक प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया। कई बार उसने मामले को परिवार में ही सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात बिगड़ती चली गई। आखिरकार तंग आकर पीड़िता ने ठाकुरद्वारा पुलिस से शिकायत की और पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।
महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान के साथ-साथ दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी और जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और कार्रवाई प्रक्रिया में है।