यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : प्रेम प्रसंग के चलते तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ कर जमकर पीट दिया। बाद में पुलिस को सौंप दिया। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगर के वार्ड नंबर 18 निवासी तीन बच्चों की मां का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया है कि युवक थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव गुहावर का रहने वाला है। नगर में वह अपने बहनोई के घर आता जाता था। इसी दौरान मोहल्ले की रहने वाली एक महिला के साथ उसकी आंख लड़ गई और दोनों छुप छुप कर मिलने लगे। गुरूवार की देर रात युवक चुपके से महिला से मिलने उसके घर में जा घुसा तभी महिला के परिजनों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिस पर मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए। बाद में पकड़े गए युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले की फजीहत होने के बाद महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है जिसमे कहा गया है कि उनके पड़ोस में आने जाने वाले इस युवक से उसकी भी जान पहचान हो गई थी और एक दिन जब वह अपने घर में अकेली थी तो इस युवक ने उसके साथ जबरन बलात्कार कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी और उसी वीडियो के ज़रिए ये उसे ब्लैकमेल करने लगा था। महिला का ये भी आरोप है कि आरोपी बीती रात अपने साथ एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर आया था और उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए धमकी दे रहा था कि अब तुझे मेरे साथ साथ मेरे दोस्तों को भी खुश करना होगा वर्ना मैं तेरी अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा। महिला ने इसी तरह के बहुत से आरोप उक्त युवक पर लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है और खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नही किया जा सका है। ये मामला पूरे मोहल्ले भर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।