कोर्ट के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : न्यायालय के आदेश पर केंटर चोरी का मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है।
जनपद रामपुर के टांडा क्षेत्र के ग्राम नगल्या कास गंज निवासी ताज मोहम्मद पुत्र अब्दुल वाहिद उर्फ छोटे ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि 2 जनवरी 2025 को वह अपना केंटर ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तान पुर दोस्त चौराहे पर खड़ा कर दुकान पर चाय पीने गया था। कुछ देर बाद जब वह चाय पीकर वापस आया तो उसका केंटर वँहा से चोरी हो चुका था।
पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की सूचना 112 पर दी तब पुलिस ने उसकी काफी मदद की लेकिन उसके केंटर का कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित का आरोप है कि उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई। इस मामले में न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे जिसपर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।