दो दिन में दो जगह हुई चोरी,पुलिस ने दर्ज नही की रिपोर्ट
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो दिन में गांव में दो अलग अलग जगह हुई चोरी की घटनाओं ने पुलिस की मुस्तेदी की पोल खोल कर रख दी है। इन दोनों ही मामलों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज नही की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर निवासी नाजरीन पत्नी मोहम्मद मोहसिन ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसका पति वर्तमान में सऊदी में है और वह अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ घर मे अकेली रहती है। दो दिन पहले रात में उसके घर की दीवार फांदकर घर मे घुसे अज्ञात चोर तीन तोले सोने के जेवर, बीस तोला चांदी के जेवर तथा उसके पति द्वारा सऊदी से भेजी गई 30 हजार रुपये की नकदी एक मोबाइल चोरी कर ले गए थे। पीड़िता का कहना है कि उसने शनिवार को ही पुलिस को घटना की तहरीर देकर शिकायत की थी लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई है।
उधर बीती रात गांव के ही मोहल्ला घानी पुरा निवासी नाजिर ठाकुरद्वारया के घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर के आंगन में पंहुचकर एक कमरे को ताला लगा दिया और मुख्य द्वार को भी बाहर से बन्द कर दिया।इसके बाद चोरों ने जिस कमरे को ताला लगा दिया था उसी की पिछली दीवार में कूमल काट दिया। तभी वँहा रखी एक अलमारी से बर्तन आदि गिर गए जिससे आंगन में सो रहे दंपति की आंख खुल गई। उन्होंने देखा तो कमरे में ताला लगा हुआ था तथा मेन दरवाज़ा भी बाहर से बन्द था।ये देखकर दंपति ने शोर मचाया जिसपर अज्ञात चोर मौके से भाग गए।
इन दोनों ही मामलों में कोतवाली पुलिस ने घटना की तहरीर मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे जंहा अज्ञात चोरों का ख़ौफ़ बना हुआ है वंही दूसरी ओर कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहा है।