प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी, पुलिस से की गई शिकायत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि सोमवार को जब स्कूल खुला तो स्टाफ ने देखा कि आंगनबाड़ी कक्ष का ताला तोड़कर अज्ञात चोर रसोई घर में लगी ग्रिल को उखाड़ कर ले गए हैं।
अज्ञात चोरों ने अतिरिक्त कक्ष का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया है जंहा लगभग 25 हज़ार रुपये का सामान रखा हुआ था। अतिरिक्त कक्ष की रोशनदान को भी तोड़ने का प्रयास किया गया है। प्रधानाचार्य ने घटना की शिकायत करते हुए कोतवाली पुलिस से गश्त बढाय जाने की मांग की है।