मोहर्रम पर्व पर ताजिये को लेकर कोई विवाद नही,आदि धर्म समाज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाल्मीकि बस्ती में ताजिये को लेकर दो पक्षों में तनातनी की खबर का आदि धर्म समाज ने बैठक कर खंडन करते हुए कहा कि मोहर्रम पर ताजिये को लेकर कोई विवाद नही है।
बुधवार को आदि धर्म समाज की एक बैठक बाल्मीकि बस्ती में आयोजित की गई। बैठक में एक दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर, (बाल्मीकि ताजिये को लेकर दो पक्षों में तनातनी) का सभी लोगो ने खंडन करते हुए कहा कि ठाकुरद्वारा में हमेशा से हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम रही है और यंहा गंगा जमुनी तहजीब का माहौल बना रहा है। बैठक में कहा गया है कि 17 जुलाई को मोहर्रम पर्व पर बाल्मीकि समाज की भी पूरी श्रद्धा रहेगी। वक्ताओं ने कहा कि बाल्मीकि बस्ती में ताजिये को लेकर कभी कोई विवाद नही रहा है और आगे भी नहीं होगा। इस मौके पर बैठक में देवेंद्र नागपाल,राजकुमार आदिवासी, देवसिंह नाशवान, अशोक सम्राट, कुन्दन लाल,मुन्नू,विशाल बाल्मीकि, राकेश हमराही, राजू भारती, सुभाष कुमार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।