सेवा भाव से बड़ा कोई कर्म नही, समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म नही : विनय अग्रवाल
फै़याज़ साग़री
नगर में वापसी करने के पश्चात बाढ़ पीड़ितों से मिले विनय अग्रवाल, वितरित कराई सामग्री
शाहजहांपुर : महानगर के दर्जनों इलाके बाढ़ विभीषका की जद में है, ऐसे में अनेको शहर के जनप्रतिनिधि नदारद दिखाई दे रहे है मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान और और महानगर के मशहूर समाजसेवी के रूप में विनय अग्रवाल परी नमकीन के अलावा कोई भी नेता दिखाई नहीं देता ।
आज प्रातः रेती लोदीपुर, ख्वाजा फिरोज, आवास विकास कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों को सहायता पहुँचाई साथ ही चाय नाश्ता उपलब्ध कराया। विनय अग्रवाल ने बताया कि मेरा शहर मेरा ही मेरा परिवार है और मैं हर संकट की स्तिथि में अपने शहर वासियों के साथ कंधे से कंधा जोड़कर खड़ा हूँ।
उन्होंने बताया कि बाढ़ से पीड़ित कोई भी व्यक्ति परी आपकी रसोई पर आकर निःशुल्क भोजन प्राप्त कर सकता है। वह अपनी तरफ से बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुचाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए है।