बाज़ार में रुक रुक कर लगता जाम, कोतवाली पुलिस ने नगर को छोड़ा राम भरोसे

Advertisements

बाज़ार में रुक रुक कर लगता जाम, कोतवाली पुलिस ने नगर को छोड़ा राम भरोसे,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : हर दस मिनट में बाज़ार में लगते जाम से जंहा लोग परेशान हैं वंही कोतवाली की नगर पुलिस इस सब से बेखबर चैन की नींद सो रही है।

Advertisements

 

 

नगर में प्रतिदिन ही छिद्दू चौराहा, बुधबाजार, तथा कदीर तिराहे से मस्ज़िद छिपियान तक हर दस बीस मिनट में जाम लगता रहता है जिससे काफी काफी देर तक लोग कड़ी धूप में जाम में फंसे रहते हैं लेकिन इस जाम पर नियंत्रण करने के लिए आपको बाज़ार में एक भी पुलिस कर्मी नज़र नहीं आएगा। आमतौर पर पहले की तरह अब कोतवाली पुलिस बाज़ार में गश्त भी नही करती है जिसके कारण सेकड़ो ई रिक्शा, हाथ ठेले, वाले मनमर्जी पर उतारू हैं।

 

 

 

अक्सर इसी जाम में लोग एक दूसरे से भिड़ जाते हैं और कभी कभी तो नोबत मारपीट तक पँहुच जाती है। कोतवाली पुलिस की लापरवाही के कारण नगर के बाज़ार से होकर गुजरना मुश्किल हो गया है। हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के ग्राम रतुपुरा में वाया कार जाने का कार्यक्रम हुआ था जिसमे इसी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को सड़क पर लगने वाली शनि बाज़ार को सड़क से साफ करा दिया था और उस दिन नगर के लोगो को महसूस हुआ था।

 

 

 

कि नगर में पुलिस नाम की भी कोई चीज़ है। लेकिन उसके बाद फिर से सब कुछ राम भरोसे छोड़ कर कोतवाली पुलिस चैन की बंसी बजा रही है। इस लापरवाही पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल ने भी जाम एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर कोतवाली पुलिस की ढिलाई पर नाराजगी जाहिर की है।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment