खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही व स्थानांतरण तक होगा आंदोलन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ठाकुरद्वारा एवं जिला कार्यकारिणी मुरादाबाद के प्रयासों से ठाकुरद्वारा के खंड शिक्षा अधिकारी के साथ रहने वाले अनुदेशक राहुल वर्मा, कंपोजिट विद्यालय कूड़ा मीरपुर विकासखंड छजलैट के खिलाफ विद्यालय समय में ठाकुरद्वारा के खंड शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूलों का निरीक्षण कराना, शिक्षकों से अवैध उगाही करना,शिक्षकों का आर्थिक और मानसिक शोषण करना आदि के आरोप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में सही पाए गए हैं।
जिसके चलते उसका माह अक्टूबर और नवंबर 2024 का कुल मिलाकर 9 दिन का मानदेय काटा गया है तथा आगे की कार्यवाही भी गतिमान है।इसी के साथ कंपोजिट विद्यालय कुड़ा मीरपुर विकासखंड छजलैट की प्रधानाध्यापिका ममता अग्रवाल को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। तथा इसी स्कूल के चपरासी प्रमोद कुमार को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है जो राहुल वर्मा के पक्ष में भ्रामक और गलत जानकारी दे रहा था। अब उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिकायती पत्र पर खंड शिक्षा अधिकारी ठाकुरद्वारा मोहित कुमार के ऊपर लगे आरोपों के आधार पर कार्रवाई होने का पूर्ण विश्वास है जो कि अनुदेशक राहुल वर्मा के साथ शिक्षकों का मानसिक,आर्थिक शोषण कर रहे थे। ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से वीर सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ठाकुरद्वारा और त्रिवेंद्र कुमार मंत्री सहित समस्त शिक्षक मोहित कुमार खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ लाम बंद हैं। अध्यक्ष वीर सिंह और मंत्री त्रिवेंद्र कुमार का कहना है कि विकासखंड ठाकुरद्वारा में शिक्षकों का शोषण कभी नहीं होने दिया जाएगा तथा भ्रष्ट अधिकारियों को यहां पर टिकने नहीं दिया जाएगा और जब तक खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार के खिलाफ ठोस कार्यवाही और उनका ठाकुरद्वारा से स्थानांतरण नहीं होगा तब तक उनके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।