नही होगी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह मौत की भरपाई

Advertisements

नही होगी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह मौत की भरपाई, 

उनकी मौत पर पूरे क्षेत्र में गहरे दुख का माहौल,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब,

यामीन विकट

Advertisements

ठाकुरद्वारा : मुरादाबाद लोकसभा सहित पूरे उत्तरप्रदेश के लिए कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा निवासी और राजनीति के बादशाह कहे जाने वाले लोकप्रिय नेता पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी से सांसद प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह जी जो कि पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे बीती शाम उनका निधन हो गया। जानकारी के अनुसार बीमारी के साथ नामांकन से पहले से ही वह दाढ़ दातों से ज्यादा परेशान हो गए थे। जिस कारण वह चुनाव प्रचार के दौरान कम नजर आए। नामांकन से पहले से ही उनका एम्स से इलाज चल रहा था। पहले चरण में हुए मुरादाबाद लोकसभा के मतदान के बाद फिर से उन्हे दिल्ली एम्स ले जाया गया था

 

 

जहां शनिवार की शाम 5 बजे अटैक आने के कारण उनका देहांत हो गया। चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताते चलें कि स्वर्गीय।पूर्व सांसद सर्वेश कुमार उर्फ राकेश कुमार विधानसभा ठाकुरद्वारा से 5 बार विधायक और एक बार मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं जबकि इस लोकसभा चुनाव में भी वह भाजपा के द्वारा मुरादाबाद लोकसभा 6 से एक मजबूत प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे।

 

 

उनकी असमय मृत्यु के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी,पूर्व सांसद जयाप्रदा सहित अनेक राजनेताओं ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है। बीती देर रात उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से उनके पैतृक आवास ग्राम रतुपुरा में उनके आवास महल, में उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है जंहा क्षेत्र के सभी वर्गों और सभी धर्मों के लोगों का उनको श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है। यंहा ये कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा कि उनके जाने के बाद क्षेत्र की राजनीति सहित पूरी भाजपा को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई होना नामुमकिन है।

 

 

उनकी मौत के बाद से उनकी पत्नी साधना सिंह, उनके विधायक पुत्र सुशांत सिंह और उनकी पुत्री सहित उनके सभी चाहने वालों का रो रो कर बुरा हाल है। दोपहर लगभग डेढ़ बजे पूर्व सांसद की अंतिम यात्रा उनके आवास महल से शुरू हुई इस दौरान अंतिम यात्रा में भारी संख्या में आसपास व दूर दराज के लोगों का जन सैलाब उमड़ा रहा। अंतिम यात्रा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व आम जनता के साथ ही राजनीति से जुड़े अनेक नेताओं की मौजूदगी रही।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *