रमज़ान के पहले जुमे को मस्ज़िदों में दुआओं के उठे हज़ारों हाथ,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पवित्र रमज़ान माह के पहले जुमे को नगर भर सभी मस्ज़िदों में परम्परा गत ढंग से जुमे की नमाज़ अदा की गई। इस दौरान जुमे की नमाज़ के बाद सभी मस्ज़िदों में मुल्क की कौम की तरक़्क़ी और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई। उधर जामा मस्जिद कुरैशियान में भी इस मौके पर रमज़ान की फ़ज़ीलत बयान की गई और लोगों को गुनाहों से दूर रहने की नसीहत देते हुए अपनी ज़िंदगी को शरीयत के मुताबिक़ बसर करने की बात कही गई।
जामा मस्जिद में कुरैशियान में मौलाना शुएब नदवी द्वारा तथा मस्ज़िद छिपियांन में मौलाना अब्दुल ख़ालिक़ द्वारा नमाज़ पढ़ाई गई। रमजान के पहले जुमे को लेकर नगर पालिका द्वारा सभी मस्ज़िदों के आसपास साफ सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखा गया जबकि कोतवाली पुलिस द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।