डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार की शाम नगर के बाबूराम पाल सिंह द्वारा के पास दुल्हापुर पट्टी जाट निवासी बाइक सवार राजकुमार पुत्र ब्रह्मपाल सिंह , सौरभ कुमार पुत्र राजपाल सिंह और मनीष कुमार पुत्र महेंद्र सिंह को पीछे से आए डंपर ने चपेट मार दी। दुर्घटना में तीनों युवक घायल हो गए उन्हें नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।