नव जागरण इण्टर कॉलेज़ में तीन दिवसीय स्काउट कैंप का हुआ समापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : क्षेत्र के नव जागरण इण्टर कॉलेज़ दूल्हापुर टांडा में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन हुआ। कैंप में स्काउट गाइडों को तंबू बनाने और कैंप फायर, बाल्टी स्टैंड आदि का प्रशिक्षण किया।
बुधवार को सुरजननगर के दूल्हापुर टांडा में स्थित नव जागरण इण्टर कॉलेज़ में चल रहे तीन दिवसीय कैंप का समापन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी रहे वही कैंप में स्काउट गाइड ने तंबू बनाएं और कैंप फायर, बाल्टी स्टैंड कपड़ा स्टैंड, नियम ,गठे, बंधन का प्रतिक्षण दिया गया। स्काउट गाइड के कैंप का ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी, प्रधानाचार्य चेतन सिंह आकाश दिवाकर ट्रेनिंग काउंसलर ने निरीक्षण किया।इस दौरान कैंप में गाइड रिशु कश्यप त्रिवेणी, मन्तशा, वंशिका, नंदनी कुमारी,स्काउट फैजान नितिन सैनी, मो0रिजवान, नितेश, आदि ने प्रतिभाग किया।