तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन, एस डी एम व ब्लॉक प्रमुख पति ने बाटें पुरुस्कार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण प्रथम सोपान का समापन बहुत ही दिव्य एवं भव्य समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मनी अरोरा रहीं। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख ठाकुरद्वारा डॉ० वीर सिंह सैनी रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना एवं प्रबंधक श्रीमती रीता सक्सेना ने उपजिला अधिकारी मनी अरोरा एवं ब्लॉक प्रमुख ठाकुरद्वारा डॉ वीर सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह एवं प्रभु श्री राम की प्रतिमा देकर विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया। इस अवसर पर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में सबसे अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं कुमारी अजरा-540अंक मोहम्मद आरिश-536अंक कुमारी शिक्षा 513अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर उप जिलाधिकारी एवं ब्लॉक प्रमुख ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय में प्रत्येक वर्ष हरियाली तीज के उपलक्ष्य में होने वाली हरियाली तीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी अशी आर्य को प्रथम कुमारी मन्तशा को द्वितीय एवं कुमारी निष्ठा चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। उपजिलाधिकारी के विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में आगमन पर कक्षा 12 की छात्रा कुमारी अशी आर्य द्वारा उनको हस्त निर्मित चित्र को सम्मान पूर्वक भेंट किया गया जिससे प्रभावित होकर उप जिलाधिकारी ने अशी आर्य को 11सौ रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और अपनी इस प्रतिभा को अपने अथक परिश्रम के द्वारा और अधिक व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाकर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशंसा की गई। प्रधानाचार्य ने सभी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए स्काउट एवं गाइड की स्थापना एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त जानकारी दी और पूरी निष्ठा ईमानदारी से देश एवं सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्काउट के मोरनी दल की टोली नायिका अशी आर्य बुलबुल की टोली नायिका जूही लक्ष्मी बाई की टोली नायिका कुमारी प्रियांशी और स्काउट में टोली नंबर 7 में हंषित चौहान टोली नंबर 11 सुभाष चंद्र बोस में प्रियांशु टोली नंबर दो महाराणा प्रताप में अंश को उप जिलाधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गौरव सक्सेना जिला संगठन आयुक्त स्काउट मुरादाबाद के द्वारा प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना को स्काउट ट्रॉफी देकर सम्मानित किया कैंप में सभी स्काउट और गाइड को जिला ट्रेनिंग काउंसलर आकाश दिवाकर एवं जिला ट्रेनिंग सहायक गाइड काउंसलर निकिता चौहान के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया संचालन धर्मवीर सिंह ने किया। जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह, हसीन खान, अनिल कुमार ,प्रमोद कुमार ,पंकज कुमार ,मुकेश कुमार ,निर्वेश कुमारी ,कुमारी पुष्पा, कुमारी चंचल, सलोनी चौहान ,मधु कुमारी, सलोनी यादव ,शशि वाला, पूनम शर्मा, संजना, मनीषा, दामिनी, का विशेष सहयोग रहा।