यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो अलग अलग दुर्घटनाओं में दम्पत्ति सहित तीन लोग घायल हो गए हैं।घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को रतुपुरा निवासी नवलदे देवी पत्नी शिवलाल बाइक से पति के साथ अपने भाई के घर रामपुर घोघर जा रही थी।रास्ते में गुलाब नगर के पास पीछे से आ रहे गन्ने से भरे एक ट्राले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में बाइक पर बैठी नवलदे देवी सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई जबकि उसका पति शिवलाल भी चोटिल हो गया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/two-people-injured-in-collision-between-bike-and-bicycle/
उधर ग्राम माना वाला निवासी पवन पुत्र होरी सिंह अपनी बाइक से अपने मामा के घर ग्राम कल्याणपुर से वापस लौट रहा था। इसी बीच ग्राम फैजुल्ला नगर के निकट रास्ते में दूसरी दिशा से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पवन बुरी तरह घायल हो गया।सभी घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।