दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित तीन घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शरीफ नगर सुरजन नगर रोड पर कोतवाली क्षेत्र के गांव मानावाला के सामने तेज रफ्तार बाईकों की टक्कर में महिला गम्भीर घायल हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। जबकि एक अन्य दुर्घटना में युवक घायल हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर टंडोला निवासी पृथ्वी सिंह की पत्नी सरोज देवी अपने पुत्र अंकुर के साथ बाइक से मानावाला से होकर ठाकुरद्वारा की दिशा में आ रही थी। शरीफ नगर सुरजन नगर रोड पर मानावाला के निकट अन्य तेज रफ्तार बाइक ने अंकुर की बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में सरोज देवी गंभीर घायल हो गई। उनकी नाक से खून बहने लगा। महिला को चिंताजनक हालत में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। महिला को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जबकि दूसरी दुर्घटना ठाकुरद्वारा रतुपुरा रोड पर बैजनाथपुर मोड़ के पास हुई जिसमें रतुपुरा निवासी पंकज कुमार पुत्र परवीन सिंह घायल हो गया सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा घायल को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जंहा से चिकित्सको ने घायल को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है।