यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : टहल रहे तीन युवकों को रौंदती हुई कार खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी इस दुर्घटना में तीनों युवक घायल हो गए।
बीती रात लगभग साढ़े दस बजे धोबियान चौराहे पर उस समय हड़कम्प मच गया जब काशीपुर की दिशा से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार ने सड़क के किनारे जा रहे तीन युवकों सोनू पुत्र इस्लाम,मोहम्मद अयान पुत्र इरशाद,अरसान पुत्र फखरुद्दीन को उस समय टक्कर मार दी जब वह पास की ही एक दुकान चाय पीकर लौट रहे थे।
बताया गया है कि युवकों को टक्कर मारकर अनियंत्रित कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। गनीमत ये रही कि जिन युवकों को टक्कर मारी थी वह घायल तो हो गए लेकिन उनकी जान बाल बाल बच गई। उधर कार में सवार लोग भी सुरक्षित बच गए। दुर्घटना के बाद कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। इस मामले में घायल युवक के भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।