ठंड से बचाव के लिए नगर पालिका ने रैन बसेरे में राहगीरों को कराया विश्राम

Advertisements

यामीन विकट

    ठाकुरद्वारा :  सर्दी का मौसम आते ही वातावरण में ढिढरन वढनी स्वाभाविक है। जिसके चलते नगरपालिका ने राहगीरो और बेसहाराओं के लिए रैन बसेरे का शुभारंभ कर दिया गया है। बीती रात पालिका कर्मियों द्वारा रैन बसेरे में 10 राहगीरों को रैन बसेरा का लाभ दिलाया गया।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/explained-in-detail-about-vaadi-diwas-to-the-students/

Advertisements

 

मंगलवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने बताया कि मौसम में बदलाव के चढ़ते ठंड को देखते हुए पालिका की तरफ से रेन बेसर का इंतजाम है। जिसमें राहगीरों के लिए गर्म पानी खाना और गर्म बिस्तर आदि की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बीती रात दो महिलाओं सहित 10 राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे में रुकवा कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment