कोतवाली प्रभारी के स्थानांतरण पर व्यापारियों ने पुष्प माला पहनाकर व शॉल ओढ़ा कर किया सम्मानित
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली प्रभारी के स्थानांतरण पर पुलिस कर्मियों और क्षेत्र के अनेक सभ्रांत लोगों ने कोतवाली प्रभारी को पुष्प माला पहनाकर विदाई दी।जबकि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह का स्थानांतरण कर उन्हें भोजपुर थाने के प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। कोतवाली प्रभारी के ठाकुरद्वारा से स्थानांतरण पर पुलिस कर्मियों और क्षेत्र के लोगों ने थाना परिसर में समारोह पूर्वक प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह को पुष्प माला पहनकर विदाई दी।जबकि नगर के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके 15 माह के कार्यकाल में कई प्रकार के सराहनीय कार्य किए जाने पर उनकी प्रशंसा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल,भाजपा नेता शिवेंद्र गुप्ता, मौलाना अब्दुल रहमान, गौरव चौहान, हाजी मुख्तार सैफी, मुजीबुर्रहमान, कमलेश कुमार, अतिन अग्रवाल,शाहनवाज खान,रिंकू, राकेश दानव,शरीफ़ भारती सत्यप्रकाश गुप्ता, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।