एक्शन में परिवहन विभाग अब मिलेगी हल्द्वानी के लोगों को जाम से निजात
अज़हर मलिक
हल्द्वानी : , शहर भर में ई-रिक्शा अब हल्द्वानी के जाम का मुख्य कारण बनते जा रहे हैं जिसको देखते हुए हल्द्वानी के लोग लंबे समय से परिवहन विभाग से इनकी शिकायत करते आ रहे हैं।
जिस पर परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, एआरटीओ जितेंद्र सिंघवाल ने बताया कि चेकिंग में ई-रिक्शा के प्रपत्रों की जांच की जा रही है और जिनके भी प्रपत्र पूरे नहीं हैं उन पर चालानी कार्यवाही की जा रही है, इसी कार्यवाही के दौरान कई ई रिक्शा ऐसे भी मिले हैं जिनके चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है ऐसे ई रिक्शा को मौके पर ही टीम द्वारा शीज कर दिया गया,
एआरटीओ जितेंद्र सिंघवाल नहीं बताया कि बहुत से ई रिक्शा ऐसे हैं जो की सवारी ना बैठाकर माल ढुलाई का काम कर रहे हैं ऐसे ई रिक्शा को तुरंत ही सीज कर दिया गया है।अब देखने वाली बात होगी कि परिवहन विभाग इन बेलगाम ई रिक्शा पर लगाम लगाने में कामयाब होता है या फिर यह केवल एक खानापूर्ति ही बनकर रह जाएगा,