सत्संग से पूर्व किया गया व्रक्षारोपण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को संत निरंकारी मंडल ब्रांच ठाकुरद्वारा के द्वारा एकत्व प्रोग्राम के तहत खंड विकास कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण का शुभारंभ ब्रांच ठाकुरद्वारा के मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता तथा सेवा दल संचालक डॉक्टर रामकुमार के कर कमलों द्वारा किया गया,जिसमें निरंकारी मिशन के सेवादल सदस्यों ने 100 से अधिक पौधों को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के परिसर में रोपित किए। ज्ञात हो संत निरंकारी मिशन समय-समय पर पर्यावरण जागरूकता हेतु वृक्षारोपण तथा देश भर में सरकारी प्रतिष्ठानों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों आदि पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलता है और लोगों को स्वच्छता के प्रति तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक करता है। खंड विकास अधिकार सुरेश कुमार गुप्ता ने निरंकारी मिशन का आभार व्यक्त किया इसके बाद सभी ने सत्संग भवन पर पहुंचकर सत्संग का आनंद लिया और और सभी ने लंगर भी खाया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर नरेश सिंह,दीपक कुमार, चंद्र कौशिक, रघुनाथ सिंह, मुकेश चौहान, चंद्रपाल पंडित जी, राकेश कुमार चौहान, मुनेश कुमार, देवेंद्र नागपाल, हेमेंद्र प्रताप सिंह ,कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर दीपक कुमार योगेश कुमार, रितेश कुमार, हरपाल सिंह, योगेश गुप्ता, प्रवेश गुप्ता आदि सहित सैकड़ो सेवादारों ने हिस्सा लिया।