विश्व प्रर्यावरण दिवस पर लगाये किया गया व्रक्षारोपण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को ठाकुरद्वारा रेंज के अंतर्गत ग्राम फैजुल्लागंज स्तिथ फैजुल्लागंज वेट लैंड में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का विषयवस्तु “भूमि पुनर्स्तापना, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन” पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन रवि कुमार गंगवार वन क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान फैजुल्लागंज श्रीमती छवि मौजूद रही एवम ठाकुरद्वारा में गूगल क्लिजिक में कोचिंग कर रही छात्रा स्वाति मिश्रा एवम रजनी ( पर्यावरण प्रेमी) एवम ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे जिसमे इनके द्वारा व्रक्षा रोपण कार्य किया गया जिसमे बरगद ,सिल्वर ओक,जामुन बोटल ब्रश प्रजातियों का रोपण किया गया तथा आस पास क्षेत्र में सफाई अभियान के तहत सफाई कार्य किया गया। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी पियूष जोशी वन दरोगा केपी सिंह, राजेंद्र सिंह, वन दरोगा संजय सिंह, वन दरोगा कुमारी कंचन वन रक्षक कुमारी शिवांकी वन रक्षक बीट प्रभारी मदन सिंह, छत्र सहायक राम सिंह, नरेश सिंह,आदि मौजूद रहे।