कामरेड कल्लन शाह को दी गई श्रद्धांजलि

Advertisements

 

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा :  सोमवार को वरिष्ठ कम्युनिस्ट क्रांतिकारी कामरेड कल्लन शाह की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक गांव बथुआ खेड़ा में की गई जिसमें तहसील के डिलारी सुरजन नगर व ठाकुरद्वारा क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व किसान मजदूर एकत्र हुए। बथुआ खेड़ा रामपुर बलभद्र मानपुर दत्ताराम व बुढानपुर के लोगों ने भी हिस्सेदारी की सभा की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह किसान सभा नेता शाकिर अली व बथुआ खेड़ा के साथी लियाकत ने की।

Advertisements

 

 

सर्वप्रथम अध्यक्ष मंडल ने माल्या अर्पण किया व सभा में उपस्थित सभी साथियों ने पुष्प अर्पित किए तथा 2 मिनट का मौन धारण कर उनके अधूरे कामों को पूरा करने का तथा उनके शुरू किए हुए संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया। विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड आशीष मित्तल ने आरएसएस भाजपा सरकार की आपातकाल लागू करने की नीतियों पर प्रकाश डाला तथा जन विरोधी नीतियों पर हमला किया एवं न्यूज क्लिक पर दर्ज मुकदमे की निंदा करते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/victim-duped-of-rs-20000-by-posing-as-a-relative/

 

सभा को नेपा संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सतपाल सिंह यादव साबिर हुसैन कैलाश सिंह जाबिर हुसैन भारत सिंह दुर्गापाल सिंह मास्टर करन सिंह ने संबोधित करते हुए विचार रखे। सभा में कामरेड वीर सिंह ने क्रांतिकारी गीत पेश किया तथा संचालन हर स्वरूप सिंह ने किया सभा में विद्यावती, रेखा रानी, किरन देवी, सोना देवी, शीला देवी, अवतार सिंह, नरेश सिंह, हाजी कल्लू, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, बलराम सिंह, आदि मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment