कैंडल मार्च निकाल कर मृतक पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारी संख्या एकत्र लोगों ने कैंडल मार्च निकाला,
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशनपुर गावड़ी में अधिवक्ता जरीफ मलिक के नेतृत्व में भारी संख्या में एकत्र हुए लोगो ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कैंडल मार्च निकालते हुए हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और देश की एकता एवं शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। अधिवक्ता जरीफ मलिक ने इस आतंकी हमले को कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि ये हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया है। ऐसी घटनाएं देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा हैं। साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर भी चिंता जताते हुए सरकार से यात्रा के दौरान सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने की मांग की। साथ ही उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा में हुई चूक की निष्पक्ष जांच कराए जाने और हमले के दोषी आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख़्त कार्रवाई करने की मांग की हैं।