कार व 5 लाख की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisements

कार व 5 लाख की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : कार व 5 लाख रुपये की नकदी की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट करने तथा उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पर ए डी जी के आदेश पर 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसतल्ली पुर निवासी चांद बी की शादी 13 सितंबर2023को जनपद बिजनोर के रेहड़ निवासी वसीम पुत्र निजामुद्दीन के साथ हुई थी।विवाहिता का कहना है कि उसके मायके वालों ने शादी में बुलेट बाइक सहित काफी दहेज दिया था और लगभग 13 लाख रुपये खर्च किये थे लेकिन उसका पति वसीम, सास कमर जंहा,ससुर निजामुद्दीन, देवर नदीम उर्फ सोनू,इमरान उर्फ मान,फहीम,ननद महक,व हिना, शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे और उससे 5 लाख रुपये व कार की मांग करते रहते थे।इसी को लेकर ससुराल वाले उसको मानसिक व शारिरिक रूप से प्रताड़ित करते थे और उसके पति को बहका कर उससे मारपीट कराते थे। आरोप है कि 10 जून 2024को उक्त सभी ने एक राय होकर उसकी अलमारी से उसका सारा जेवर और नकदी निकाल ली और विरोध करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद 13 अगस्त 2024 को सभी लोग उसके मायके में आ गए और अपनी मांग पूरी करने की बात कहते हुए मारपीट करने लगे इस दौरान उसके देवरों ने उसके साथ अश्लील हरकतें की तथा उसके ससुर के उकसाने पर उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। विवाहिता का आरोप है कि घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जबकि वह समाधान दिवस तथा अन्य अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र भी दे चुकी है।इस मामले में ए डी जी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *