त्रिवेणी चीनी मिल रानीनांगल ने किया 26 नवम्बर तक के गन्ने का भुगतान,

Advertisements

त्रिवेणी चीनी मिल रानीनांगल ने किया 26 नवम्बर तक के गन्ने का भुगतान,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  त्रिवेणी चीनी मिल उपाध्यक्ष वी० वेंकटरथनम् ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिवेणी समूह की चीनी मिल रानीनांगल द्वारा 20 नवम्बर से 26 नवम्बर 2024 तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान 15.63 करोड़ रूपये कृषकों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ना का भुगतान गन्ना समिति के माध्यम से भेजा जा चुका है। इस प्रकार चीनी मिल द्वारा अब तक कुल 37.88 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

Advertisements

 

 

 

 

समयान्र्तगत गन्ना मूल्य भुगतान होने से किसानों में एक खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। उन्होने बताया कि चीनी मिल की क्षमता विस्तारी करण के कारण ज्यादा गन्ने की आवश्यकता होगी। अतः सभी कृषक भाई अपना गन्ना औने पौने दामों में न बेचें तथा चीनी मिल में आपूर्ति कर अपना बेसिक कोटा बढ़ाये।

इसी क्रम में टी०एस० यादव, महाप्रबन्धक (गन्ना) ने कृषकों से अपील की, कि चीनी मिल में ताजा, साफ-सुथरा, जड़ पत्ती अगोला रहित एंव रेड-रॉट रहित गन्ने की ही मिल में आपूर्ति करे और पौधे गन्नें की कटाई कदापि न करें क्यो कि इस समय पौधे गन्नें की कटाई करने से पेड़ी का फुटाव कम होता है, जिससे आप सभी को आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है। उन्होने कृषक भाइयों से यह भी अनुरोध किया की, कि पौधे गन्नें में एक सिंचाई और कर देने से उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही कृषकों से आग्रह किया कि गन्ना प्रजाति को 0 0238 में लाल सड़न (रेड राट) रोग आ जाने की वजह से इसके स्थान पर को0 0118, 98014, 15023, एवं कोलख-14201 गन्ना प्रजातियों की बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *