आवारा कुत्तों का आतंक से परेशान नगरवासी सोशल मीडिया पर पालिका से कुत्तों को पकड़वाने की उठाई मांग,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों की बाढ़ सी आई हुई है। आवारा और पागल कुत्ते राहगीरों के लिए खतरनाक होते जा रहे हैं। रात के अंधेरे में बाइक और कार के पीछे दौड़ने वाले कुत्ते अब लोगो पर हमला करने लगे हैं।
क्षेत्र की शायद ही कोई सड़क या गली हो जहां इनकी दहशत न हो। राहगीर परेशान हैं, पर करें भी तो क्या करें। राह चलते कब कुत्ते हमला कर देंगे, इसका पता ही नहीं चल रहा है। नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक है। प्रशासन इन कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से असहाय साबित हो रहा है जबकि आवारा कुत्ते 20, 20 की सँख्या में झुंड के रूप में फिर रहे हैं।
नगर मुख्य बाजार में आए दिन क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर आवारा कुत्तों का समूह राहगीरों व स्थानीय लोगों पर हमला कर घायल कर रहा है। बावजूद इसके इनकी संख्या पर नियंत्रण लगाने की कोई कोशिश नहीं की जाती है। इनकी बढ़ती फौज को देखकर स्कूली बच्चों से लेकर आमजन भी खौफजदा हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कुत्तों के हमलों से परेशान लोग प्रशासन से सोशल मीडिया पर कई बार शिकायत कर चुके हैं, पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र में इनकी संख्या बढ़ती जा रही है।
अक्सर कुत्तों का झुंड सड़कों पर रहता है। पैदल यात्री को काटने के साथ वह बाइक से गुजरने वाले लोगों पर भी झपट पड़ते हैं। इससे भयभीत होकर अक्सर बाइक सवार अपना संतुलन खोकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस सब के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन व पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे ये समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।