शिक्षक की हरकतों से परेशान छात्रा ने खाया ज़हर,निजी अस्पताल में भर्ती,आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : टीचर द्वारा की गई अश्लील हरकतें और छेड़खानी से परेशान 20 वर्षीय छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती नगर के नगल्या रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करती है। युवती के भाई का आरोप है कि उसकी बहन के साथ कोचिंग सेंटर पर पढा रहा एक शिक्षक यामीन पुत्र रज़ाक निवासी दारापुर अश्लील हरकतें करता था और उसपर फब्तियां कसता था।
उक्त शिक्षक की वजह से उसकी बहन का पढ़ना दूभर हो गया था और इसी गुस्से में आकर उसकी बहन ने अपनी जान देने का प्रयास करते हुए कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई और उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।