दुर्घटना में घायल ट्रक चालक की उपचार के दौरान हुई मौत, दूसरे ट्रक के चालक पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 8 दिन पहले हुई दुर्घटना में ट्रक चालक की उपचार के दौरान हुई मौत पर मृतक की पत्नी की तहरीर पर दूसरे ट्रक के चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जनपद बिजनोर के गांव केहरी पुर थाना रेहड़ निवासी मनीषा रानी पत्नी स्व महेश सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बीती 24 सितंबर को उसका पति महेश पुत्र सोमपाल ट्रक में माल भरकर मुजफ्फरनगर से काशीपुर लेकर जा रहा था।इसी दौरान 25 सितंबर की रात एक बजे ट्रक संख्या ट्रक संख्या पी बी ,138 सी 9832 के अज्ञात चालक ने उसके पति के ट्रक को जसपुर मोड़ पर टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में उसके पति को गम्भीर चोटे आईं जिसे उपचार के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जँहा से बाद में उसे ऋषिकेश रवाना किया गया जंहा उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उक्त ट्रक के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।