मंदिर में चोरी करते दो आरोपी गिरफ्तार।
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कलाझांडा स्थित शिव मंदिर में चोरी करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार की रात्रि कोतवाली क्षेत्र के गांव काला झांडा स्थित शिव मंदिर में चोरी करते हुए दो आरोपियों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नगर के वार्ड नंबर 25 निवासी सगीर पुत्र शकील और वार्ड 9 निवासी आशिफ पुत्र शब्बीर बताए गए हैं। इनके कब्जे से 2 बड़े घण्टे,2 छोटी घण्टियाँ,6 टुकड़े त्रशुल के टूटे हुए, बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।