चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्त गिरफ़्तार

Advertisements

चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्त गिरफ़्तार

फै़याज़ साग़री 

नक़ब लगाने के औजा़र व अवैध शस्त्र बरामद

Advertisements

 

शाहजहाँपुर थाना पुवायां पुलिस की टीम को मिली बड़ी कामयाबी पुवायाँ पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्त को नकब लगाने के औजार व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

थाना पुवायाँ पुलिस को रात्रि गश्त व चैकिंग संदिग्ध के दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति किसान डिग्री कालेज पुवायाँ हास्टल के बराबर मे खंडहर मकान के पीछे बैठे चोरी की योजना बना रहे है । इस सूचना पर विश्वास करते हुए थाना पुवांया पुलिस एक बारगी दबिश देकर घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर दोनो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड लिया । पकडे गये इन व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ मिश्रा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा नि0 मौ0 हरदयाल कूचा कस्बा व थाना पुवायाँ जिला शाहजहाँपुर उम्र करीब 27 वर्ष बताया ।

 

 

 

 

जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज चालू हालत में व एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम रामवीर कुशवाह पुत्र प्रकाश नि0मौ0 छावनी कस्बा व थाना पुवायाँ उम्र करीब 22 वर्ष जाति काछी बताया । जामा तलाशी से इसके दाहिने हाथ मे पकड़े एक धारीदार सब्बल लोहा ल0 करीब चार फिट जो एक तरफ से नुकीला है बरामद हुआ ।

 

 

पकडे गये इन व्यक्तियों से यहां इकट्ठा होने व बरामद सब्बल व तमंचा कारतूस रखने का कारण व लाइसेंस तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहे तथा बताया कि हम बेरोजगार है घर का खर्चा चलाने के लिए चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया । अतः इन्हे इनके जुर्म धारा 401 भादवि व 3/25 A.ACT से अवगत कराकर हिरासत पुलिस मे लिया गया अभियुक्तगण उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *