चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार,चोरी का सामान भी बरामद,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती 31 जुलाई की रात हुई चोरी की शिकायत पर दर्ज मामले में कोतवाली पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी निवासी भारत सिंह पुत्र ईश्वरी सिंह ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी कि बीती 31 जुलाई की रात साढ़े दस बजे जब वह परिवार सहित अपने घर में था तभी उसके घर में महमूद पुर केशो निवासी पिताम्बर उर्फ सटरु पुत्र होरी सिंह तथा रोहित शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम इग्राह थाना डिलारी और एक अज्ञात व्यक्ति घर मे घुस आए और घर मे रखी 6 हज़ार की नकदी,सोने की कंठी,सोने का ओम, चांदी की पाजेब, एक मोबाइल, ए टी एम कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड,आदि सामान चोरी कर ले गए।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके कब्जे से एक मोबाइल, एक सोने की कण्ठी तथा सात सौ पचास रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।