सड़क दुघर्टना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तेज रफ्तार डंपर चालक ने विपरीत दिशा से बाइक सवार को टक्कर मार दी इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । मौके पर जुटी भीड़ ने डंपर चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है जबकि घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव भदगवा निवासी विवेक कुमार पुत्र आसाराम मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर टन्डोला निवासी अपने रिश्तेदार प्रमोद कुमार पुत्र मुरारी सिंह के घर किसी काम से आए थे । कुछ देर बाद दोनों बाइक से ठाकुरद्वारा पीलखपुर अलीगंज मार्ग होते हुए अपने गांव भदगवा जा रहे थे। रामूवाला गणेश के निकट अलीगंज रोड से आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए । घटना के बाद मौके से भाग रहे डंपर चालक को मौके पर जुटी भीड ने पकड़ लिया और सूचना पर पहुँची पुलिस को सौंप दिया । पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।