चार दिन पहले चोरी हुई बाइक को चलाते मिले दो बाइक चोर, बाइक स्वामी ने पुलिस को दी तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चोरी हुई बाइक को धड़ल्ले से लेकर घूम रहे बाइक चोरों को बाइक स्वामी ने रोकने का प्रयास किया तो वह मौके से फरार हो गए। बाइक स्वामी ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोंगी खुर्द निवासी सलमान पुत्र मोहम्मद यासीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बीती 26 अक्टूबर को उसकी बाइक नगर के मुस्लिम इंटर कालेज के समीप एक निजी अस्पताल के सामने से चोरी हो गई थी। 31 अक्टूबर को दिन में 11 बजे वह ग्राम शरीफ़ नगर में किसी काम से बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था तभी उसकी चोरी हुई बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए तो उसने उन्हें रोक कर बाइक के बारे में पूछा जिसपर वह दोनो बाइक लेकर फरार हो गए।
पीड़ित का कहना है कि उसने वँहा मौजूद अन्य लोगो से उन दोनों के बारे में पूछताछ की तो बताया गया कि दोनो युवक शरीफनगर के ही रहने वाले हैं। बाइक स्वामी का ये भी कहना है कि इन बाइक चोरों का सी सी टी वी फुटेज भी मौजूद है जिसमे ये बाइक चोरी करते हुए देखे जा सकते हैं। पीड़ित ने दोनो आरोपियों को नामजद करते हुए कोतवाली पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।