गौ हत्या के आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार, दो तमंचे भी बरामद
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गौ हत्या के आरोपी दो सगे भाइयों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से दो तमंचे व चार ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
दो दिन पहले मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर में गौ वंशीय पशु का वध किये जाने पर मौके पर छापा मारकर गौ वंशीय पशु का मांस व अवशेष बरामद किए थे। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में नफीस उर्फ अमरीका तथा उसके पुत्रो दीशान उर्फ जीशान व इरफान के विरुद्ध गौ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया था।
शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला मुंडो कालोनी के पास खाली पड़े खण्डहर में छिपे दोनो आरोपी भाइयो इरफान व दीशान उर्फ जीशान को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस को दो तमंचे 315 बोर तथा चार ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध अवैध असलाह रखने का मुकदमा भी दर्ज किया है।