दो व्यापारी भाइयों से मारपीट कर 35 हज़ार की लूट
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के गांव माधोवाला निवासी दो सगे भाई तहसील मुख्यालय पर स्थित अपनी दुकान बंद कर घर वापस जा रहे थे । इसी बीच ग्राम कमलापुरी तकिया रोड पर ग्राम भवालपुरा के बाग के निकट आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर कर सरियों से हमला बोलकर 35 हज़ार रुपया और सामान लूट लिया। देर रात मुकदमा दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों की भीड़ कोतवाली पहुंच गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव माधोवाला निवासी अंकुर और उसका बड़ा भाई अमित पुत्रगण यशपाल चौहान नगर के कोर्ट रोड पर कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान करते हैं। शुक्रवार की देर रात लगभग 9 बजे दोनों भाई दुकान बंद कर वापस बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उनकी बाइक तहसील मुख्यालय से कुछ दूर ढकिया कमलापुरी रोड पर भवालपुरा बाग के निकट पहुंची तो तीन चार बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाश वहां पहुंच गए और उन्हें घेरकर लोहे के सरियों से उन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने उनसे बैग लूट लिया जिसमें 35 हज़ार रूपए दुकान की चाभियां और कागजात थे ।दोनों भाई जान बचाकर कमलापुरी की दिशा में भाग निकले। ग्रामीणों की भीड़ के मौके पर पहुंचने पर बदमाश भाग निकले।
ग्रामीणों ने देर रात कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की। लूट की सूचना पर नगर के व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव करते हुए लूट का खुलासा किये जाने की मांग की । इस दौरान नरेंद्र सिंह चौहान, एस के अग्रवाल, सुनील अग्रवाल आदि व्यापारी शामिल रहे। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नही की है।