कोतवाली में तैनात दो कॉन्स्टेबलों ने डरा धमकाकर तीन लोगों से वसूली डेढ़ लाख से ज़्यादा की रकम,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : इन दिनों नगर में चर्चा है कि गौकशी की कार्यवाही का भय दिखाकर कोतवाली में तैनात दो कॉन्स्टेबलो ने 4 दिन पहले नगर के कुरैशी बिरादरी के तीन लोगों को उठाकर उनसे लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक की वसूली कर उन्हें छोड़ दिया है।
नगर में तेज़ी हो रही चर्चाओं और देर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की कोतवाली में तैनात और कमाऊ पूत माने जाने वाले दो कॉन्स्टेबलों ने एक बार फिर एक और कारनामा कर दिखाया है। दोनो कांस्टेबलों ने नगर निवासी कुरैशी बिरादरी के तीन लोगों को पिछले मुकदमो का हवाला देकर तथा उनके द्वारा कुछ समय पूर्व गौ हत्या करने की बात कहते हुए कोतवाली में एक अलग स्थान पर बैठा दिया। उसके बाद खेल शुरू किया गया पकड़े गए इन लोगो को उनके पुराने मुकदमो का भय तथा हाल ही में उनके द्वारा गौकशी करने की झूठी कहानी गढ़ते हुए इन्हें डराया धमकाया गया ।
और बाद में इनके परिजनों से सौदा कर लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक की रकम वसूल कर इन्हें छोड़ दिया गया।ऐसा इन कॉन्स्टेबलों द्वारा पहली बार नही किया गया है बल्कि इससे पहले भी ये लंबे समय से इसी तरह अपने काम को अंजाम देते चले आ रहे हैं। इनके इन कारनामों की शिकायते भी पिछले समय में तैनात कोतवाली प्रभारी से की जाती रही हैं लेकिन इन दोनों कमाऊ पूतो की ये हरकतें बन्द नही हुई हैं इससे साफ है कि इन दोनो कॉन्स्टेबलों की पीठ पर कोई और भी है जो इनको हर तरह से सपोर्ट करता है। डरे सहमे लोग पैसा देकर जेल जाने के डर से चुपचाप अपने घर बैठ जाते हैं और फिर दबी जुबान में अपनी आप बीती सुना देते हैं।
लेकिन वह खुलकर कुछ नही कह पाते।अगर उच्चाधिकारियों द्वारा इन मामलों की गुप्त रूप से जांच हो जाए तो ऐसे अनगिनत मामले परत दर परत खुल जाएंगे। अब देखना ये है कि इन दोनों कॉन्स्टेबलों का ये आतंक कब तक चलता रहेगा और कब तक ये दोनों लोगों को डरा धमका कर उनसे अवैध वसूली करते रहेंगे।