दो दिन पूर्व दुकानदार का नोटों से भरा थैला लेकर फरार हुए बदमाश पुलिस ने छिपाई घटना
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में दो दिन पूर्व दहाड़े दुकानदार का नोटों से भरा थैला लेकर अज्ञात बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तेहरीर देकर घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कार्यवाही के नामपर लीपापोती कर पूरी घटना को ही छिपा लिया।
रामभरोसे चल रहे नगर में दो दिन पहले दिन दहाड़े उस समय सनसनी मच गई जब कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काला झाण्डा निवासी दुकान दार नगर के बेहद व्यस्ततम इलाके नई घासमंडी स्लॉटर हाउस के समीप दिन में दस बजे अपनी दुकान खोल रहा था। हुआ यूं कि दुकानदार के पास एक थैला था और उसमें 85 हज़ार की नकदी व दुकान के रोजाना के उधार आदि का रजिस्टर था दुकानदार का कहना है कि उसने शटर उठाने के लिए थैला वंही रख दिया और शटर उठाने लगा इतने में ही बिना नम्बर प्लेट की अपाचे बाइक पर दो अज्ञात बदमाशों ने थैला उठाया और फरार हो गए। ये पूरी घटना पास ही लगे सी सी टी वी में भी कैद हो गई।
घटना की शिकायत पीड़ित दुकानदार द्वारा तुरन्त ही कोतवाली पुलिस से की गई जिसपर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पँहुच कर जांच की और दुकानदार को ईद का त्योहार होने की बात कहकर टरका दिया। इसके बाद पुनः शिकायत कर कार्यवाही की बात पर पुलिस के वी वी आई पी डियूटी में होने की बात कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इतने संगीन अपराध में पुलिस की इस तरह की कार्यवाही को लेकर नगर के व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त होने के साथ ही असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है लेकिन कोतवाली पुलिस है कि उसपर इस सबका शायद कोई फर्क ही नही पड़ता है।